UP Police Recruitment Exam का पेपर आउट करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट,

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में दो और महत्वपूर्ण आरोपी गिरफ्तार को यूपी एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. सिपाही भर्ती परीक्षा में रिसोर्ट में अभ्यर्थियों को ले जाने में भी शामिल थे. दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी सामने आई. अजीत चौहान व अजय चौहान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रदेशों की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में सेटिंग कर पेपर आउट कराने का कार्य किया है. इनका कोलकाता, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों की कई प्रिन्टिंग प्रेसों में सम्पर्क है. यही वजह है कि प्रेसों में कार्यरत कर्मियों की सहायता से दोनों भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक कराते हैं.

अजीत चौहान ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा इस फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल वो भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने के सिलसिले मेंआने जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन की टिकट और होटल बुकिंग करने के लिए करता था. अजीत चौहान व अजय चौहान ने मथुरा के मोनू शर्मा उर्फ मोनू पण्डित के साथ पार्टनशिप में बनारस मे बीएमएल साल्यूशन के नाम से कम्प्यूटर लैब चलायी थी.
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *